एक देसी मास्केट, दो कट्टा और तीन कारतूस के साथ तीन अंतरजिला अपराधकर्मी को पुलिस ने दबोचा

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस की कारवाई में तीन अंतर जिला अपराधकर्मी एक देसी मास्केट, दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

इस कारवाई की जानकारी आज सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अपराधकर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कई कुख्यात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। इसी कम में 20 जून को दिन में मुरलीगंज थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधकर्मी को लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरसात में भेजा गया है। पुनः 21 जून को मुरलीगंज थाना को सूचना मिली कि चिलम चौक के पास कुछ अपराधकर्मी बड़े वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर मुरलीगंज थाना के पुलिस द्वारा तत्काल चिलम चौक के पास छापेमारी की गई, जिसमें अंधेरा का फायदा उठाकर चार अपराधकर्मी भागने में सफल हो गये लेकिन एक अपराधकर्मी आकाश कुमार पिता अमरेन्द्र यादव सा0 कोहबारा थाना कुमारखंड जिला मधेपुरा को एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

मालूम हो कि अपराधकर्मी आकाश कुमार कुछ दिन पहले ही कुमारखंड बैंक लूट कांड में जेल से बाहर आया है तथा पुनः अपराधकर्मियों का गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था।

वहीं दूसरी तरफ जिला के शंकरपुरा थाना क्षेत्र में भी दो अपराधकर्मी को एक देसी मास्केट और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि 21 जून की सुबह शंकरपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि शंकरपुर के पूर्व प्रमुख अशोक यादव के रायभीड़ स्थित कामत पर कुछ अपराधकर्मी हथियार गोली के साथ मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर शंकरपुर थाना के द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जहाँ से एक देशी मास्केट तथा एक जिंदा गोली के साथ अपराधकर्मी मौसम कुमार यादव पिता अशोक कुमार यादव सा० जिरवा थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा तथा आनंद कुमार पिता सिकेन्दर यादव सा0 भगवानपुर साहुगढ़ वार्ड नं0-12 थाना व जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों से अग्रतर पूछताछ जारी है तथा इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।


Spread the news