शिवहर/सीतामढ़ी/बिहार : जिला पदाधिकारी सज्जन राज्सेखर एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय शिवहर के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में केन्द्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती) के द्वारा “अग्निक” के रिक्त पदों पर दिनांक 27/03/2022 (रविवार) को आयोजित लिखित परीक्षा से संबंधित बैठक की गई ।
उक्त बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उड़न दस्ता दल के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निर्देशित किया गया।
जिला के अंतर्गत इस परीक्षा हेतु एक परीक्षा केन्द्र श्री नवाब उ०मा०वि० शिवहर में निर्धारित है । उक्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निदेश केन्द्राधीक्षक को दिया गया। वीडियोग्राफी की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहर्ता, शिवहर द्वारा की जायेगी । अनुमंडल दण्डाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे । परीक्षा के दरम्यान परीक्षार्थियों के सूक्ष्मता पूर्वक फ्रिस्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों, महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट – सह – प्रेक्षक एवम पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर जॉचोपरांत उनके प्रवेश पत्र को देख कर अंदर जाने की अनुमति मिलेगी, केन्द्राधीक्षक, वीक्षण कार्य से जुड़े शिक्षक एवं अन्य कर्मी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित दस्तावेजों के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जाने की अनुमति होंगी एवं मोबाईल या कोई भी विधुत वस्तु अपने पास नहीं रखेंगे। इसे हर हाल में सुनिश्चित कराने का निदेश केन्द्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी को दिया गया है ।
निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी अपने – अपने निर्धारित सीट पर ही बैठे इसे केन्द्राधीक्षक हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को वैध प्रवेश – पत्र के बिना परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कदाचार रहित परीक्षा आयोजन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, शिक्षक एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों के विरूद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी । परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि परीक्षा केन्द्र के आस – पास पूर्ण सतर्क, सज , सक्रिय एवं अनवरत रूप से भ्रमणशील रहकर विधि – व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था हर हाल में बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे, परीक्षा केन्द्र के गेट पर सभी परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग हेतु सिविल सर्जन, शिवहर थर्मल स्कीनिंग कराने हेतु स्वास्थ्य कर्मी को प्रतिनियुक्त करेंगे तथा परीक्षा केन्द्र हेतु एक एम्बुलेंस पूर्ण तैयारी स्थिति में रखेंगे ।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, शिवहर एक अग्निशमन वाहन तैयार स्थिति में रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके। परीक्षा अवधि में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से कार्यरत रहे, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस निमित्त थानाध्यक्ष शिवहर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ।
संयुक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, शिवहर, अपर समाहर्त्ता, शिवहर, सिविल सर्जन, शिवहर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, शिवहर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), शिवहर, अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवहर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित हुए।
संवाददाता सुमित सिंह की रिपोर्ट