BNMU : पीएचडी नामांकन से संबंधित मौखिकी परीक्षा जारी

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पीएचडी नामांकन से संबंधित मौखिकी परीक्षा जारी है। उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शनिवार को वाणिज्य, जंतु विज्ञान विभाग, राजनीति विज्ञान एवं अंग्रेजी  में मौखिकी परीक्षा हुई। जंतु विज्ञान विभाग में रविवार को, राजनीति विज्ञान विभाग में रविवार एवं सोमवार को और अंग्रेजी विभाग में रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को मौखिक परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि गणित,  भौतिकी, मनोविज्ञान, हिंदी दर्शनशास्त्र, भूगोल, वाणिज्य मैथिली एवं संस्कृत विषय की पीएचडी मौखिकी परीक्षा संपन्न हो चुकी है।

Sark International School

उन्होंने बताया कि मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों में विभागाध्यक्षों की अध्यक्षता में शोध परिषद् के सभी सदस्यों और एक बाह्य विशेषज्ञ उपस्थित में हो रही है। मौखिकी के उपरांत इसमें प्राप्त अंक एवं सभी उल्लेखित अधिभारों को संयुक्त रूप से जोड़ते हुए मेधा सूची का प्रकाशन किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि मौखिकी के समय सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक से लेकर पीएटी-2020 तक के अंकपत्रों की मूल प्रति एवं अन्य सभी अभिलेखों की स्व-अभिप्रमणित दो छायाप्रति और 5 फोटो साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों से शपथ-पत्र मौखिकी के समय नहीं, बल्कि नामांकन के समय देना होगा।


Spread the news