भगत, राजगुरु व सुखदेव की शहादत और डॉ लोहिया का योगदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : वाम युवा संगठन एआईवाईएफ और छात्र संगठन एआईएसएफ के संयुक्त बैनर तले जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में भगत,राजगुरु व सुखदेव की 91वीं शहादत दिवस व प्रखर समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया की एक सौ बारहवीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हुए उनके योगदानों पर चर्चा की गई। जिला मुख्यालय के नाढ़ी खाड़ी में संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में परिचर्चा व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि भारत की आजादी में भगत, राजगुरु व सुखदेव का योगदान अमिट है। युवाओं के सच्चे आदर्श के रूप में ये अजर अमर हैं संगठन लगातार उनके विचारों को लेकर आम लोगों के बीच सक्रिय है।

मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुरहो ब्रांच के सहायक मैनेजर हिमांशु कुमार ने कहा कि वाम छात्र व युवा संगठन का यह प्रयास सराहनीय है जिसमें ग्रामीण स्तर से जुड़कर प्रतिभाओं को तलाश कर सम्मानित किया जा रहा है।कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष शिक्षक धीरेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि भारत गांव में बसता है और वहां जमीनी स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम बहुत मायने रखता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भगत, राजगुरु, सुखदेव की शहादत और डॉ लोहिया की भूमिका राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है।आजादी के आंदोलन में गरम दल के प्रमुख चेहरा रहे इन क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया।भारत की आजादी उनके त्याग बलिदान का साकार रूप है।संगठन लगातार ग्रामीण इलाकों से संपर्क कर वहां के समस्याओं को एकत्रित करने व छात्रों को क्लास से जोड़ने में लगा है। पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

मौके पर  विनीत, रूपेश, उमाशंकर यादव, शिक्षिका शबनम, मालती, ज्योति, जिया, स्वेता, सिमरन, बुलबुल, पूजा, आदर्श, माधव, गौरव, मोना, आस्था, लक्ष्मी, शुभम, चांदनी, शिवम् सहित अन्य उपस्थित रहे।

मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता में अवनी आंनद प्रथम : कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के जिला सचिव सौरव कुमार ने बताया कि शहादत दिवस व जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच  मेरे सपनों का भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  तीस से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए बड़ी गम्भीरता से अपने विचारों और सपनों के भारत पर अपनी बात रखी।भाषण प्रतियोगिता में अवनी आंनद, माधव कृष्णा, सुप्रिया, साक्षी को क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। जिन्हे संगठन की ओर से प्रमाण पत्र व पठन पाठन की सामग्री के साथ सहायक बैंक मैनेजर व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन गम्हरिया की छात्रा गुंजन कुमारी की गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ ।मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। महेसुअा पंचायत में  सचिव  सुडु कुमार के नेतृत्व में शहादत दिवस मनाया गया ।मौके पर उपस्थित संगठन की जिला उपाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि युवाओं का दायित्व है कि भगत राजगुरु सुखदेव के विचारों को जन जन तक ले जाकर उनके सपने का देश बनाएं।मौके पर सोनू दिव्यांश प्रिती अभीषेक ,पिंकी, ऋचा आदि उपस्थित रहे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news