मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी की लापरवाही से नाराज रामपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्य सड़क को जाम कर दिया। रामपुर दुर्गा मंदिर के समीप लगभग दो घंटे तक एनएच 107 को जाम कर ग्रामीण मुख्य सड़क पर जमे रहे, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण मुख्य सड़क से इतनी धूल उड़ती है कि इस सड़क पर चलना दूभर है। दूसरी और सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि गैमन इंडिया कंपनी द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी गिराकर सड़क पर छोड़ दिया है। पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल इतनी उड़ती है कि हमलोगों का जीना मुश्किल हो गया है, धूल भरा खाना खाने को हमलोग विवश हैं, जिससे आये दिन लोग बीमारी से ग्रसित होते रहते हैं। उड़ती धूल जब वाहन चालकों के आँख में जाती है तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बताया कि पिछले दिनों भी आंख में धूल जाने के कारण एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।
वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर पानी छिड़काव का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया।