मुरलीगंज में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या, दो जख्मी

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत में सरस्वती पूजा मेला में प्रतिमा विसर्जन के ढाई घंटे बाद वार्ड 8 के एक 30 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार रात करीब दस बजे जोरगामा में आयोजित सरस्वती पूजा मेला में घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद घायल युवक को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।

बताया गया कि जोरगामा पंचायत वार्ड आठ निवासी विरेंद्र यादव के बड़े पुत्र 26 वर्षीय पवन कुमार यादव की चाकू घोपकर हत्या की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन के लगभग ढाई घंटे बाद मेला में कुछ युवकों के आपसी विवाद में चाकू चलाया गया। जिसमें पवन बूरी तरह घायल हो गया। इस दौरान अन्य दो तीन युवक के जख्मी होने की बात कही जा रही है। पुलिस घटना के कारण जानने के लिए छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस परिजन से पूछताछ कर विभिन्न बिन्दूओं पर छानबीन कर रही है।

Sark International School

घटना के बाद गाँव का माहौल गमगीन है। तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है। पीड़ित परिवार के घर मातमी माहौल छा गया है। मृतक के पिता विरेंद्र यादव ने बताया कि मुझे लगभग 12 बजे रात को पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि पवन बूरी तरह जख्मी है जिसे इलाज के लिए मधेपुरा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पांच साल पूर्व पवन की शादी हुई थी। पत्नी शोभा देवी गर्भवती है वह पति की मौत से अचेतन अवस्था में है। आठ सदस्यीय परिवार का जीवन यापन पवन के भरोसे हो रहा था। मां बहन सहित परिवार के सभी सदस्यों के चित्कार से गमगीन माहौल कायम हो गया था। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि छानबीन कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया गया है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School