मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 पर दिनापट्टी हाॅल्ट के पास मंगलवार की रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक ट्रक चालक के कनपट्टी में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को तत्काल मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान ट्रक चालक 45 वर्षीय मो ऐनुल हक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचे ट्रक ऑनर सहित व्यापारी व परिजन को पोस्टमार्टम करवाकर शव को सौंप दिया।
बताया गया कि मृतक सदर प्रखंड के साहूगढ़ से ट्रक पर धान लेकर बंगाल जा रहा था, इसी बीच पिछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियो ने दीनापट्टी हाॅल्ट के पास ट्रक को आगे आकर रोकने का इशारा किया। ट्रक धीरे होते ही एक बदमाश ट्रक पर चढ़कर रूपया की मांग की चालक के अनाकानी करते ही अपराधी ने चालक की कनपट्टी में गोली मार दिया। खलासी शंभु वैश्य ने बताया कि उसने बदमाश का बंदूक भी छिनने की कोशिश की लेकिन बदमाश छुड़ाकर भाग गए। वहीं व्यापारी श्रवण कुमार ने बताया कि वर्षों से अनाज मधेपुरा और अन्य जगह से खरीदकर बंगाल भेजते हैं। चालक उत्तर दिनाजपुर जिला के कलियागंज थाना क्षेत्र मालगांव निवासी मो ऐनुल हक है। जो ट्रक डब्लूबी 59बी 6927 पर धान लेकर बंगाल जा रहे थे। मंगलवार की रात लगभग 12 बजे मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर दिनापट्टी हाॅल्ट के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा आवेदन प्राप्त हुआ है, छानबीन की जा रही है।