मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार काबिज हुई मंजू देवी

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के डीआरडीए परिसर स्थित झल्लुबाबू सभागार में गुरूवार को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव संपन्न हुआ. इसमें मंजू देवी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज हुई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर रघुनंदन दास दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव को लेकर डीआरडीए परिसर में चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. चुनाव को लेकर गुरूवार के सुबह से ही डीआरडीए परिसर में गहमागहमी देखी गयी. चुनाव पूर्ण होने तक कयाशों का दौर जारी रहा. अंतत: संपन्न चुनाव का परिणाम सामने आते ही विजयी प्रत्याशी के खेमें में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं पराजित प्रत्याशी के खेमें में निराशा के भाव दिखे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बाहर निकलने पर समर्थकों ने फूलमाला से लाद दिया. वहीं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनायी. इससे पहले सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई गयी.

अध्यक्ष पद के लिये मंजू देवी और सुनीला देवी ने किया नामांकन : जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिये मंजू देवी और सुनीला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जहां निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान की प्रक्रिया अपनाया. इसमें मंजू देवी के पक्ष में 19 एवं सुनीला देवी के पक्ष में चार सदस्यों मतदान किया. इस तरह मंजू देवी 15 मतों से विजयी घोषित किये गये. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये एक मात्र रघुनंदन दास के नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. बताते चले कि मंजू देवी अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार काबिज हुई हैं. जबकि जिला परिषद सदस्य पद पर मंजू देवी लगातार चौथी बार विजयी रहीं हैं. वहीं रघुनंदन दास लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष बने हैं. वहीं चुनाव में पराजित प्रत्याशी सुनीला देवी भी पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में आलमनगर से लोजपा उम्मीदवार के रूप में सुनीला ने भाग्य आजमाया था.

Sark International School

समर्थकों की लगी रही भीड़ : चुनाव को लेकर समाहरणालय के समीप समर्थकों की भीड़ लगी रही. लोगों में चुनाव का परिणाम जानने की उत्सुकता देखी जा रही थी. लोग दो खेमे में बंटकर अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर चर्चा करने में जुटे रहे. जैसे जैसे जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति बनती रही वैसे वैसे समर्थकों की भीड़ जुटती रही. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष मंजू देवी एवं उपाध्यक्ष रघुनंदन दास के समर्थकों द्वारा सड़क पर विजयी जुलूस निकाला गया. इस दौरान वाहन को दुलहन की तरह सजा कर उसपर जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों से शुभकामना प्राप्त किया. चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे.

आधे से अधिक सीट पर आधी आबादी ने जमाया है कब्जा : जिप अध्यक्ष चुनाव में सभी 23 जिप सदस्य उपस्थित रहे. जिसमें वंदना कुमारी, रूपम राय, सुधा देवी, नूतन कुमारी, काजल आनंद, रघुनंदन दास, प्रिति कुमारी, पवन कुमार सिंह, मंजू देवी, राजकिशोर यादव, पिंकी कुमारी, कपिलदेव पासवान, उमाशंकर कुमार, मो तौकिर, प्रकाश नारायण यादव, अर्चना सिंह, अल्पना सिंह, सुनीला देवी, आरती देवी, रेखा कुमारी, सरिता देवी, अनिकेत मेहता एवं रीता देवी मौजूद रहे. इन जिप सदस्यों में खास बात यह है कि 23 जिप सदस्यों में से 15 पद पर आधी आबादी यानि महिलाओं की संख्या है. वहीं जिप अध्यक्ष स्वयं आधि आबादी का नेतृत्व कर रही है. इसके कारण जिला परिषद क्षेत्र के महिलओं को इनसे और अधिक उम्मीद है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School