मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : आज देश की जो हालत है, उसमें लालू यादव को स्वस्थ रहकर देश को दिशा देने की आवश्यकता है।
उक्त बातें समता सेक्युलर मोर्चा के संरक्षक ई.प्रभाष कुमार ने कही। नए साल के अवसर पर ई.प्रभाष ने लालू यादव से दिल्ली स्थित मिसा भारती के आवास पर मिलकर भेंट की। इस दौरान देश और बिहार में चल रहे राजनीतिक और सामाजिक माहौल से उन्हें अवगत कराया।
ई.प्रभाष ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज जिस प्रकार देश में गोडसे बनाम गांधी की विचारधारा की लड़ाई छिड़ गई है और जिस प्रकार गांधी जी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में चारों और हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग समाज को टुकड़ों में बांट कर पूरे देश को अस्थिर कर दिए हैं। ऐसे में सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, अन्यथा इस देश से गांधी जी की विचारधारा खत्म हो जाएगी।
ई.प्रभाष ने कहा कि 14 जनवरी के बाद पंचायत स्तर पर चौपाल के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान लोगों को सरकार के क्रिया-कलाप की सच्चाई से अवगत कराएंगे।