मुरलीगंज में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पिछले दिन शहर के काशीपुर रोड सेंट्रल बैंक स्थित खाद बीज दुकान पर व्यवसायी से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने देशी कट्टा के बट से घायल कर दिया था। जिसको लेकर बाजार के चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित व्यवसायी आक्रोशित थे। बुधवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव थाना पहुंचकर चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल के बैठक की।

एसपी ने बताया कि व्यवसायी के साथ हुई अपराधिक घटना में शक के आधार कुछ लोगों  को हिरासत में लिया गया है। हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही। उम्मीद है कि जल्द इस घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चेम्बर साथ बैठक में यह बात सामने आई कि शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी केमरे ओर भी लगाने की जरूरत है साथ ही टॉल  फ्री नम्बर की सुविधा बहाल करने पर भी बात हुई जिसको लेकर हमलोग काम करेंगे।

Sark International School

बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के ब्रह्मानंद जयसवाल, उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र, सचिव बिनोद बाफना, मधेपुरा चेम्बर से मनीष सर्राफ, अशोक चौधरी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School