वर्षों बाद भी नहीं बनी सड़क, आंदोलन के मूड में ग्रामीण  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : वर्षो से सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीण अब आंदोलन की शुरूआत करने को एकजुट हो गए है। जिसको लेकर मुरलीगंज के हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार गाँव स्थित बाबा जटाधारी स्थान परिसर में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। आयोजित बैठक में जयरामपुर चौक से तिनकोनमा तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

advertisement

वर्षो से बेहतर सड़क नसीब नही होने के कारण पकिलपार के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि जर्जर और जानलेवा सड़क पर चलना खतरनाक साबित हो रहा है। अब तक कई लोग के चोटिल हो गए हैं। इतना ही नही बैठक में लगभग आधे दर्जन युवकों ने 24 घंटे के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने पर ब्लाॅक में आत्मदाह करने की भी बात कही। बैठक में लोगों ने कहा कि अब सब्र की बांध टूट चुका है, जब तक सड़क निर्माण शुरू नही हो जाता तब तक हमलोगो के द्वारा प्रखंड से जिला मुख्यालय तक धरना और आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान मुखिया डाॅ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के आंदोलन में साथ हैं। उन्होंने कहा कि वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन शासन और प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जिस कारण लोग अब तंग होकर उग्र आंदोलन को तैयार हो गए है। जिसकी सारी जबावदेही प्रशासन की होगी।

आयोजित बैठक में रंजन कुमार, मोनू कुमार, कुन्दन कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद यादव, बिष्णदेव यादव, देवचंद्र यादव, अनिरुद्ध यादव, अरविंद यादव, दिलीप राय, सुरेन्द्र राम,  बिदुर राय, जय कुमार यादव, रंधीर यादव, सुबोध कुमार, गौतम यादव, भिखनारायण यादव, विजेन्द्र यादव, दिनकर कुमार, अगरजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौहजू थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news