जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिलेभर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सावन पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस त्योहार के मौके पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का बचन लिया. बहनों ने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. भाइयों ने भी बहन को उपहार दिये. रक्षाबंधन को लेकर चारों ओर उत्सवी माहौल था.

advertisement

चहुंओर राखी के बज रहे गीतों से वातावरण गुंजायमान था. भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम व स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी रही. शहर के चौक-चौराहों पर राखी की रंग-बिरंगी दुकानें सजी रही. जहां बड़ी संख्या में खरीदार अपने मन पसंद की राखी खरीदने में जुटे थे.

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है…

रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह व उल्लास का माहौल व्याप्त था. बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है…, गीत से पूरा शहर गूंज उठा. शहर में राखी की रंग-बिरंगी दुकानों से बाजार पटा हुआ था. मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. महिलायें एवं युवतियां अपने भाइयों के लिये राखी खरीदने के लिये सुबह से ही बाजार निकल गयी थी. बाजार में ज्यादातर मोती की राखी की धूम मची हुई थी. भाई-बहन के स्नेह एवं लगाव का पर्व रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत, हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया. एक छोटे से धागे में प्रेम को बांधने का इतिहास पुराना है. कई पौराणिक कथाओं रक्षाबंधन पर्व की विशेष महत्ता बतायी गयी है.

बहन ने भाई की कलाइ पर राखी बांधकर की दीर्घायु होने की कामना : प्राचीन काल से ही रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के निश्चल स्नेह के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. शहर सहित सभी प्रखंडों में रक्षाबंधन पर्व पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बच्चों ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया. शुभ मुहूर्त शुरू होते ही घरों में बहनों ने अपनी अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध, उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर, उनके दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने भी अपने बहनों को इस मौके पर विशेष उपहार देकर बहन की रक्षा का वादा किया. घर-घर में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर हर मुसीबत में साथ रहने का वचन लिया.

मिठाई दुकानों पर रही भीड़, बधाइयों का लगा रहा तांता : रक्षाबंधन पर्व में मिठाई का भी विशेष महत्व होता है. शहर के मिठाई दुकानों पर शनिवार की शाम से ही काफी भीड़ देखने को मिली. अपने अभिभावकों संग मिठाई दुकानों पर पहुंचे बच्चे क्रीमवाली मिठाइयों को खरीदने की जिद करते देखे गये. शाम तक लोग मिठाई की खरीदारी में व्यस्त दिखे. रक्षाबंधन पर्व पर शहर सहित अन्य इलाकों में जम कर मिठाइयों की बिक्री हुई. रक्षाबंधन पर्व पर सोशल मीडिया का भी लोगों ने जम कर इस्तेमाल किया. रक्षाबंधन से जुड़ी तस्वीरों को खूब शेयर किया गया. घर से दूर रह रहे भाइयों एवं बहनों ने राखी पर्व के मौके पर सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई संदेश भेजे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news