23 अगस्त को दिल्ली में होगा प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वैलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :  प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के पांच सितारा होटल प्राईड प्लाजा में 23 से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी दी।

advertisement

 उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पूरे देश के एसोसिएशन के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर, बिहार के इंडस्ट्री मिनिस्टर सैयद शाहनवाज हुसैन, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स  डायरेक्ट अनंत किशोर सरन, एमएचआरडी डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेट्री संतोषा एआईसीसी ऑफिसर, भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं एआईसीसी सेक्रेटरी एवं विधायक डॉ शकील अहमद खान भी भाग लेंगे।

सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति पर चर्चा होगी, कोरोनाें काल में  देश के हजारों विद्यालय एवं लाखों शिक्षक रोजगार से बाहर हो गए, उन्हें फिर से स्थापित करने के लिए तथा बच्चों को जो पिछले 16 महीनों में पढ़ाई का हर्जाना हुआ, उसे कैसे चुस्त एवं दुरुस्त किया जाए उस पर भी चर्चा होगी साथ ही अधिवेशन के माध्यम से भारत सरकार से निजी विद्यालयों को सहयोग करने की भी चर्चा होगी।


Spread the news