मधेपुरा : सुबह दुकानों पर होता है सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : राज्य सरकार के लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के सड़क पर तैनात नजर आई. साथ ही मौसम भी बारिशनुमा होने एवं तेज हवा बहने के सड़कों पर धूल उड़ना भी लॉकडाउन का साथ दे रही थी. सड़कों पर छाया सन्नाटा इस बात को दर्शा रहा था कि लोग लॉकडाउन का पूरी जवाबदेही के साथ पालन कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई लोग सड़कों पर बेवजह घूमते जरूर नजर आये. पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आती दिखी. पुलिस लोगों को घर से ना निकलने के सलाह देने के साथ इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिये सहयोग की अपील भी कर रही थी. पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार लॉकडाउन का पालन करने की बात भी कही जा रही थी. साथ ही कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया.Photo : www.therepublicantimes.co

सुबह दुकानों पर होता है सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन : शहर में जहां सुबह के लगभग 11 बजे के बाद से लेकर दोपहर के चार बजे तक लोगों का सड़कों पर आवाजाही ना के बराबर रहता है. वहीं दो बजने के बाद अचानक से लोग सड़क पर उतर आ रहे हैं. ज्यादातर लोग दवाई का बहाना बनाकर सड़क पर आवागमन करते हैं. वहीं सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच किराना व जरूरी सामान की खरीदारी करने के दौरान कुछ लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करते दिखे जाते हैं. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाये व्यक्ति को ही सामान देने का निर्देश दिया गया है. जिससे हर व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें.

दुकान पर सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा रहने का निर्देश : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से किराना दुकानदारों, दवा दुकानदारों, फल दुकानदारों एवं सब्जी दुकानदारों को विशेष हिदायत भी दी जा रही है. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार ग्राहकों को दुकान पर सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होकर खरीदारी करने का भी निर्देश दिया जा रहा है. लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने को लेकर कई दुकानदारों ने भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुये उल्लंघन करने वालों को फटकार भी लगाई. शहर के कई दुकानदार पूरी जवाबदेही एवं जागरूकता के साथ ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते नजर आ रहे हैं. दुकानदारों द्वारा भी लोगों से बार-बार जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंस बनाये रखने एवं मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने तथा बाजारों में मास्क पहनकर ही सामान खरीदने की अपील कर रहे हैं.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news