सुपौल : शार्ट सर्किट से लगी आग, छः परिवार का आशियाना खाक

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार  : छातापुर थानाक्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या 10 स्थित प्रतापनगर में शुक्रवार अपराह्न शार्ट सर्किट से लगी आग में छः परिवार का आशियाना खाक हो गया, इस घटना में छः आवासीय व छः गैर आवासिय घर सहित लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं आग की चपेट में आकर तीन बकडी की झुलसने से मौत हो गई।

 जानकारी अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हुए आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू किया गया, घटना की सुचना के बाद नरपतगंज एवं प्रतापगंज से दो छोटा दमकल मौके पर पहूंचा, दमकल के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका, लेकिन तबतक घरों के अलावे अनाज, वस्त्र, फर्निचर, बर्तन, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री धू धूकर जल गया।

 छातापुर से दमकल तथा किसी प्रशासनिक पदाधिकारी या कर्मचारी के नहीं पहूंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया, पीड़ित  गृहस्वामी मो कमरूल, मो मुर्तूजा, मो मुर्शीद, मो समशुल, मो मुस्तफा ने बताया कि बसा बसाया आशियाना जल जाने के बाद सभी परिवार खुले आसमां के नीचे आ गया है, उनलोगों के समक्ष अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है, अब तो सरकार से ही सहायता की आस बची है, जानकारी के बाद स्थानिय मुखिया प्रतिनिधि मो हासीम एवं कई गणमान्य मौके पर पहूंचे और सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई और पीड़ित आधा दर्जन परिवारों को तत्काल रूप से मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है।

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

Spread the news