यश कुमार – निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज, फैन्स धड़ाधड़ कर रहे हैं शेयर

www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

 प्रेस विज्ञप्ति : मेरे बाबू ने खाना खाया की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी क्रश निधि झा की जोड़ी एक और रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ से धमाल मचा रहे हैं. सॉंग ‘बंदी में दम है’ आज यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज हो चुका है. इस गाने में एक बार फिर से दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. इस सॉंग में निधि झा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं और स्वैग भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है.  

लिंक : https://youtu.be/Iszsb_tQYa4

Sark International School

यश और निधि का यह न्यू ब्रांड रैप सॉंग रिलीज के बाद से वायरल होने लगा है. इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘बंदी में दम है’ एक शानदार रैप सॉंग है, जो कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की सोच से भी मेल खाती है. आज लड़कियां किसी से कम नहीं, यह रैप उस बात की भी अभिव्यक्ति है. इसमें निधि और हमने अपना बेस्ट दिया है. उम्मीद है यह गाना भी चार्ट बस्टर होगा.

आपको बता दें कि यश और निधि ने न सिर्फ ‘बंदी में दम है’ स्क्रीन शेयर करने के साथ – साथ इस रैप सॉंग को गाया भी है. म्यूजिक मुन्ना दुबे का है. लिरिक्स भी मुन्ना दुबे का है. कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव ने की है.


Spread the news
Sark International School