मधेपुरा की बेटी शिवानी को मिला वीमेन ऑफ सब्सटांस अवार्ड

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : शिवानी सिंह को सम्मानित करते फिल्म स्टार गोविंदा
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा की बेटी सोशल एक्टिविस्ट शिवानी सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वीमेन ऑफ सब्सटांस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड की गम्हरिया निवासी सह भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा में मैथिली के प्राध्यापक डा किशोर कुमार सिंह एवं सविता सिंह की बेटी शिवानी सिंह को वीरांगना ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में विमेन ऑफ सब्सटांस सम्मान से सम्मानित किया गया है. वीरांगना ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फिल्म स्टार गोविंदा ने शिवानी सिंह को सम्मानित किया है. शिवानी सिंह को इससे पहले मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के पांचवें सीजन में ब्रांड एंबेसडर का खिताब मिल चुका है.

पूर्णिया जिले में स्कूल की प्रधान शिक्षिका शिवानी सिंह खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर लोगों को जागरूक कर रही है. कानपुर में सिने स्टार गोविंदा के हाथों सम्मानित होने के बाद वह अपने पैतृक घर गम्हरिया एवं जिला मुख्यालय के चंदा टाॅकिज रोड स्थित अपने आवास पर पहुंच बड़ों का आशीर्वाद लिया.

Sark International School

मौके पर शिवानी सिंह ने कहा कि महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व को समझाना आवश्यक है. महिलाओं के शिक्षित होने से समाज का हर बच्चा शिक्षित होकर देश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकेगा. शिवानी सिंह ने कहा कि समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के बीच शिक्षा का अलख जगाना आवश्यक है. शिवानी सिंह को मिले सम्मान से उनके परिजनों एवं प्रशंसकों में खुशी व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शिवानी ने कम उम्र में ही अपनी सकारात्मक सोच एवं कार्यों के बल पर आम लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School