मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिला अंतर्गत मुरलीगंज प्रखण्ड के मीरगंज चौक स्थित यात्री शेड निर्माण के विरोध में गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद एक दिवसीय धरना देते हुए स्थानीय सीओ का पुतला दहन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीओ मुकेश कुमार सिंह के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरना एवं पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआई अंचल मंत्री अनिल भारती कर रहे थे।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मीरगंज चौक पर बिहार सरकार की 3 एकड़ भूमि खाली रहने के बावजूद भू माफिया एवं अंचलाधिकारी की गठजोड़ से सड़क से सटाकर यात्री शेड का निर्माण करवाया जा रहा है जो उचित नहीं। जोरगामा मीरगंज विकास समिति के संयोजक भारत भूषण सिंह ने कहा की अंचलाधिकारी द्वारा आम नागरिकों एवं दुकानदारों के हितों की अनदेखी कर एक व्यक्ति से प्रभावित होकर यात्री शेड का निर्माण कराना अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के हितों की अनदेखी यहां के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं विरोध कर रहे लोगों ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मौके पर मुखिया अभय कुमार गुड्डू, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, माले नेता केके सिंह राठोर, धीरेंद्र कुमार वर्मा, अमित पासवान, अमित साह, टिंकू साह, बबलू ठाकुर, पप्पू पासवान, मोहम्मद अताउल, धीरेंद्र यादव, योगेंद्र मंडल, शैलेंद्र साह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद गब्बर, बबलू ठाकुर, नवजीत कुमार, संतोष पासवान, अशोक पासवान, जगदीश पासवान, मनोज चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।