हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक, रेफर

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : विलाप करते मृतक के परिजन
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भीरखी-सुखासन पथ पर आज सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए । मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुखासन, मदनपुर वार्ड 16 निवासी अखिलेश कुमार अकेला का 18 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सुमन के रुप में हुई है। घटना के बाद गभीर रूप से घायाल सुमन कुमार और सौरभ कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : सड़क जाम पर हादसे का विरोध करते स्थानीय लोग

इस ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया जाता है कि मृतक सुमित कुमार, अपनी बाइक से अपने दो अन्य दोस्त, सुमन कुमार और सौरभ कुमार के साथ अपने घर से सुबह सात बजे जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रहा था उसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही सुमित ट्रेक्टर की चपेट में आगया जिस वजह से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई,

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : मृतक के परिजन चेक सौंपते सदर बीडीओ

घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे, जिसकी जानकारी मिलते ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम और सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक सौंप कर आपदा के तहत चार लाख की मुआवजे की राशि देने का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त करवाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news