सहरसा, दौरम मधेपुरा एवं पूर्णिया के रेल विस्तार को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : डीआरएम को मांग पत्र सौंपते अभाविप कार्यकर्ता
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को औचक निरीक्षण को पहुंचे  समस्तीपुर  रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी से मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सहरसा, दौरम मधेपुरा एवं पूर्णिया के रेल विस्तार को लेकर मांग पत्र दिया.

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सहरसा से पूर्णिया एनएच 107 की जर्जरता एवं रेल सेवा की उपेक्षा के कारण सहरसा-पूर्णिया रेलखंड भाया दौराम मधेपुरा, मुरलीगंज व पूर्णिया कोर्ट के यात्री अधिक कष्टदायक यात्रा करने को मजबूर हैं. सहरसा-पूर्णिया के बीच डेमू ट्रेनों को अविलंब चालू करवाया जाय. जनहित एक्सप्रेस सहरसा से बढ़ाकर पूर्णिया कोर्ट करवाया जाय. इंटरसिटी एक्सप्रेस को बढ़ाकर पूर्णिया कोर्ट तक किया जाए. पूर्णिया कोर्ट हटिया कोसी सुपर एक्सप्रेस को पूर्णिया कोर्ट से तीन बजे सुबह खुलवाया जाय, जिससे मधेपुरा, मुरलीगंज, बनमनखी एवं पूर्णिया के यात्रियों के लिए राजधानी पटना एवं रांची के एकमात्र विकल्प कोशी एक्सप्रेस लेने में सुविधा होगी. पूर्णिया कोर्ट से संध्या व दोपहर में कोई भी पैसेंजर ट्रेन सहरसा के लिए नहीं है. जिससे दैनिक यात्री, छात्रों एवं मरीजों को वापसी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, जो पूर्णिया, बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया होकर दिल्ली जाने वाली एकमात्र सप्ताहिक ट्रेन थी. उसका मार्ग परिवर्तन कर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के कटिहार से सीधे खगड़िया कर दिया गया है. जबकि इस ट्रेन को सर्वाधिक यात्री व राजस्व पहला सहरसा, पांचवां पूर्णिया एवं सातवां मधेपुरा से मिलता था. अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीआरएम से निवेदन किया सहरसा, पूर्णिया रेल मार्ग में पैसेंजर सहित लंबी दूरी की गाड़ियां में वृद्धि की जाय.

ये भी पढ़ें : डीआरएम पहुंचे दौरम मधेपुरा, कुव्यवस्था पर अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

मौके पर अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख रंजन यादव, आशुतोष रमन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश सिंह यादव व सौरव यादव, जिला संयोजक आमोद आनंद, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, टीपी कॉलेज काउंसिल मेंबर हर्षवर्धन कुमार, अभिनव कुमार यादव, नगर विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक यादव, सौरभ गुप्ता, आलोक कुमार, बिट्टू कुमार, कल्याण कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news