मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पकिलपार रोड में टपड़ा टोला के पास शनिवार को करीब चार बजे दो बाइक के आपसी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर अमित अमर ने उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें:-बंधन बैंक लूटकांड में पटना STF को मिली बड़ी कामयाबी, लूटी रकम बरामद कर चार लुटेरों को किया गिरफ्तार
बताया गया कि पकिलपार गाँव के सुभाष राय के पुत्र दीपक कुमार (17) और रंजन यादव के पुत्र उपासना कुमार (19) जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गौरव कुमार को भी चोट लगी है। दीपक कुमार और गौरव कुमार मुरलीगंज से घर जा रहे थे। वहीं उपासना कुमार पकिलपार से मुरलीगंज आ रहे थे। इसी बीच जयरामपुर टपड़ा टोला के पास दो बाइक सवार की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया है।