बंधन बैंक लूटकांड में पटना STF को मिली बड़ी कामयाबी, लूटी रकम बरामद कर चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर दोनवां गांव स्थित बंधन बैंक मे शुक्रवार को हुई डकैती मामले में पटना एस टी एफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। घटना के महज़ 11 घन्टे के अन्दर पुलिस ने न सिर्फ लूटी रकम बरामद कर लिया। बल्कि चार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों की माने तो एस टी एफ टीम ने जहां 16 लाख 7 1 हजार रुपये कैश 16 गोली एवं तीन पिस्टल बरामद किया है।

Sark International School
Read this also : बंदूक की नोक पर बंधन बैंक में 17 लाख की लूट

बताते चलें कि सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर दोनवां गांव स्थित बंधन बैंक से शुक्रवार को साढ़े बारह बजे दिन में दिन दहाड़े पांच नकाबपोश डकैतों ने सत्रह लाख रुपये लूट लिया था। भागने के क्रम में एक मोटर साइकिल छूट  गयी थी। जिस के आधार पर पटना एस टी एफ की टीम ने महज ग्यारह घन्टे के अन्दर मामले पर से पर्दा हटा दिया।

वहीं विरोध करने पर अपराधियों की गोली से घायल राजेश कुमार साह का इलाज एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर में चल रहा है।


Spread the news