मधेपुरा : एक साथ चार बच्चियों की मौत से दहल उठा पूरा गॉंव

Spread the news

मोo गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक साथ चार बच्चियों की मौत से परिवार सहित गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बिहारीगंज पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत अंतर्गत अररिया बहियार में लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड संख्या पाँच के निरंजन मिस्त्री की 14 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बीड़ी रणपाल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार के बायसी तोला निवासी जवाहर मंडल की 10 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी, मंटू मंडल की 12 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी एवं उक्त गांव के ही मुन्नी मंडल की 11 वर्षीय पुत्री कल्याणी कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गयी। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत अंतर्गत अररिया बहियार में सभी एक साथ पानी से सोरखी उखाड़ने गयी हुई थी। एक युवती अचानक ही गढ्ढे में भरे पानी मे फिसल गई। इस दौरान एक दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी गहरे पानी में डूब गई। जिससे मौके पर ही चोरो की मौत हो गई। जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

इधर स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े, चारों बच्चियों के शव तालाब में देख परिजनों का धैर्य टूट गया। गांव में जैसे ही उनके डूबने की खबर फैली हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शव को पानी से बाहर निकाला गया। एक साथ चार बच्चियों की हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है। वहीं उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि एक अन्य लड़की को जीवित पानी से बाहर निकाला गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए बिहारीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है।


Spread the news