नालंदा : दो दिनों तक चलने वाला कर्मा त्योहार हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न  

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले में दो दिनों तक चलने वाला भाई बहन का कर्मा का त्योहार आज शनिवार को समाप्त हो गया। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सड़कों पर पर्व को लेकर काफी भीड़ उमड़ी और बाजारों में पूरी तरह रौनक छाई रही। लोग फल के साथ-साथ पूजा सामग्री की दुकानों पर भी अधिक भीड़ देखी गई। जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूम धाम से मनाए गया।

कर्मा पर्व मुख रूप से बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, असम में मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनों द्वारा भाइयों के उज्ज्वल भविष्य, सुख समृद्धि व दीर्घायु की कामना की जाती है । यह त्योहार पूरे जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस त्योहार में भगवान शंकर एवम माँ पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। यह पर्व भादो मास के एकादशी को मनाया जाता है। इस अवसर पर अनरसा, केला शेव, खीरा, ईख, सहित अनेकों फलों एवं अन्य मिष्ठानों का भगवान का भोग लगाकर द्वादशी के सुबह प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस को लेकर सुबह से ही जिले के प्रमुख बाजार बिहार शरीफ, राजगीर, हिल्सा, गिरियक, पावापुरी सहित ग्रामीण बाजारों में खूब चहल पहल रही।

इस मौके पर महिलाओं ने फल आदि सामानों के अलावा श्रृंगार के भी सामान की खरीदारी की। इस तरह जिले में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


Spread the news