मधेपुरा : विदाई समारोह में एसडीएम और एसडीपीओ को पत्रकार संघ ने भी किया सम्मानित

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अनुमंडल पत्रकार संघ द्वारा स्थानांतरित एसडीएम एसजेड हसन एवं एसडीपीओ सीपी यादव को सम्मानित किया गया, माहौल काफी गमगीन था।

अनुमंडल पत्रकार संघ के प्रवक्ता विनोद विनीत ने कहा कि ना माहौल है न परिस्थिति फिर भी दिल मानता नहीं। वही संघ ने दोनों अधिकारियों के कार्य क्षमता व कार्यकुशलता की सराहना की। इस दौरान अनुमंडल पत्रकार संघ द्वारा दोनों अधिकारियों को तलवार एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। समिति सदस्यों ने कहा कि पुलिस पीपुल फ्रेंडली का नायक बन कर रहे हमारे बीच  डीएसपी ।

वही इस भावुक माहौल में एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि उदाकिशुनगंज की मिट्टी और यहाँ के लोगों का प्यार उच्च स्तरीय है। खासकर अनुमंडल पत्रकार संघ की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा कि यहां के लोग मेरी यादों में रहेंगे तथा यहां के प्यार को मैं अपने साथ सहेज कर ले जा रहा हूं। यहां के लोगों को मेरी संवेदना है। वहीं डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि उदाकिशुनगंज के ढाई वर्षों का समय उसके जीवन का हिस्सा बन गया। यहां उन्होंने समाज के सभी रूपों को देखा। यहां के लोग काफी अच्छे और सामाजिक है।

मौके पर पत्रकार प्रदीप आर्या, विनोद विनीत, कौनैन बशीर, अरुण कुशवाहा, गौरव कबीर, वसीम अख्तर, राज कुमार, गुलजार आलम, सुरेंद्र कुमार, अभिषेक आचार्य, इमदाद आलम, रजनी कांत ठाकुर, आकाशदीप, नीलेश कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School