मधेपुरा : जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सहजादपुर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रमाशंकर सिंह को एसडीएम एस जेड हसन ने कारण बताओ नोटिस भेज कर तीन दिन के अंदर जबाब देने को कहा गया है। निर्धारित समय पर जबाब नहीं दिए जाने पर सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ से लाभुकों को वंचित करने संबंधी आरोप का निर्धारण करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार सभी राशन कार्ड धारियों एवं गरीब तबके के लाभुकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाला एक हजार रुपया का भुगतान हेतु जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पॉस मशीन द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इस कार्य हेतु उक्त जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को भी निर्देशित किया गया था। लेकिन इनका कार्य संतोषजनक नहीं रहने के फलस्वरूप 29 अप्रैल को कार्य निष्पादन के संबंध में कारण पूछा गया था। लेकिन जवाब समर्पित नहीं किया गया, तथा दिए गए निर्देश के बावजूद डाटा एंट्री का कार्य काफी असंतोष रहने के फलस्वरूप पुनः 1 मई को कारण पूछा की मांग की गई। जिसका भी जवाब समर्थित नहीं किया गया। वहीं डाटा एंट्री कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त डीलर द्वारा इस कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है।

फलस्वरूप दिनांक 4 मई को रात्रि में डेटा संग्रह हेतु प्रखंड आपूर्ति कार्यालय उदाकिशुनगंज के कार्यालय कार्यपालक सहायक मोहम्मद अब्दुल कैयूम को भेजा गया। जिसमे उक्त डीलर के पुत्र द्वारा बताया गया कि ना मैं अभी डाटा दूंगा और नाही अपना गेट खोल लूंगा। वहीं यह भी आरोप है कि अप्रैल माह के खाद्यान्न का विवरण भी अधिकतर लाभुकों को नहीं किया गया है। यह कृत सरकारी नियम के विरुद्ध अनुज्ञप्ति में निहित शर्तों का घोर उल्लंघन एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा सरकार द्वारा चलाए गए गरीब हित के योजना का उल्लंघन बताते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।


Spread the news