दरभंगा: पीएचसी हायाघाट की मेडिकल टीम लगातार क्षेत्र का कर रही है दौरा, संदिग्ध की नही हुई पहचान

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट में 4 गाड़ियों के साथ मेडिकल टीम शोभेपट्टी, रसुलपुर, सिधौली, पश्चिमी विलाशपुर, पौराम, मझौलिया, सिरनिया, पतोर, मल्हीपट्टी उत्तरी, घोषरम्मा, चन्दनपपट्टी, मिर्जापुर, श्रीरामपुर तथा मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के विभिन्न गाँवों में घर घर जाकर बाहर से आए लगभग 575 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सर्वे किया। जिसमें अब तक कोई कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले मरीज नही मिले।

इस मौके पर चिकित्सा दल में मौजूद पारामेडिकल कर्मी सह मिडिया प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि लोगों को परामर्श दिया जाता है कि 14 दिन तक अपने घर में अलग रहें, अगर इस बीच किसी को खाँसी बुखार सीने में दर्द सांस लेने में कठिनाई जैसा लक्षण आए तो तुरंत 104 पर कॉल करें।

मेडीकल टीम में डॉ मो॰ इरशाद, डाॅ राहुल रंजन, डाॅ अमरनाथ गुप्ता, डाॅ जिवेश कुमार, डॉ सीबी राय, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ मनीष कमल, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद, जयप्रकाश नारायण, रतनेश चन्द्र, मुकेश  कुमार, अनवर करीम, शव्य साची चौधरी, पंकज कुमार, एएनएम कविता कुमारी, संगीता कुमारी, अविनाश कुमार आदि मौजूद थें।


Spread the news