दरभंगा/बिहार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट में 4 गाड़ियों के साथ मेडिकल टीम शोभेपट्टी, रसुलपुर, सिधौली, पश्चिमी विलाशपुर, पौराम, मझौलिया, सिरनिया, पतोर, मल्हीपट्टी उत्तरी, घोषरम्मा, चन्दनपपट्टी, मिर्जापुर, श्रीरामपुर तथा मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के विभिन्न गाँवों में घर घर जाकर बाहर से आए लगभग 575 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सर्वे किया। जिसमें अब तक कोई कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले मरीज नही मिले।
इस मौके पर चिकित्सा दल में मौजूद पारामेडिकल कर्मी सह मिडिया प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि लोगों को परामर्श दिया जाता है कि 14 दिन तक अपने घर में अलग रहें, अगर इस बीच किसी को खाँसी बुखार सीने में दर्द सांस लेने में कठिनाई जैसा लक्षण आए तो तुरंत 104 पर कॉल करें।