इंटर परीक्षा के कारण 10 फरवरी को होने वाला धरणा प्रदर्शन अब 15 फरवरी को होगा : इमारत शरिया

Spread the news

विज्ञापन

विभिन्न राजनीतिक दलों की सहमति से सी ए ए, एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध सभी ज़िला मुख्यालय में होगा धरणा

 प्रेस विज्ञप्ति :

फुलवारी शरीफ/पटना/बिहार : इमारत शरिया के कार्यवाहक सचिव मौलाना मोहम्मद शिबली कासमी ने अपने एक वक्तव्य में सूचना दी है कि बिहार की एन डी ए विरोधी राजनैतिक दलों की सहमति से 10 फरवरी 2020 को सभी ज़िला मुख्यालय में सी ए ए , एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध धरणा प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया था । लेकिन अब उस को इंटर परीक्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षास्थल तक आवागमन में किसी प्राकार की असुविधा न हो।

विज्ञापन

अब यह धरणा प्रदर्शन 15 फरवरी 2020 को सुबह दस बजे से संध्या 04 बजे तक होगा  यह कार्यक्रम आपसी सहमति से तय पाया है । मौलाना ने बिहार की समस्त जनता से इस धरणे को सफल  बनाने  का आह्वान किया है।

ज्ञात हो कि बिहार में सेकुलर पार्टियों के तालमेल से सी ए ए , एन पी आर एवं एन आर सी विरोधी आंदोलन संगठित रूप में चल रहा है एवं आगे भी आपसी सहयोग से इस आंदोलन को प्रभावशाली एवं लाभदायक ब्ननाने का क्रम जारी रहेगा।


Spread the news