मधेपुरा : छठे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न, तीन निष्कासित

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले में 35 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन शनिवार को सदर अनुमंडल एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ।

शनिवार को प्रथम पाली में विज्ञान के कृषि विषय एवं कला संकाय के संगीत विषय की परीक्षा ली गई। वही दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के उद्यमिता विषय एवं कला संकाय के भूगोल विषय की परीक्षा ली गयी। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के बाद ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था, साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार ना हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का जूता परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही खुलवा लिया गया।

विज्ञापन

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले के सदर अनुमंडल एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के 35 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक एवं शिक्षक कर्मियों के मोबाइल उपयोग पर पूर्णरूपेण पाबंदी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को और भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा करने के लिए केंद्राधीक्षक के साथ-साथ विक्षकों की जवाबदेही है।

विज्ञापन

परीक्षार्थियों की ली जा रही है गहन तलाशी : परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ साथ मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही है।  जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय, वेदव्यास महाविद्यालय एवं केवी विमेंस कॉलेज परीक्षा केंद्र एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज परीक्षा केंद्र को मॉडल सेंटर समेत बालिकाओं के परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस बल सहित महिला अधिकारियों के द्वारा तलाशी ली जा रही है। जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर तलाशी के दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस बल सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रहती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखा। कहीं भी कोई परेशानी नहीं दिखी। परीक्षा का जायजा लगातार जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद एवं जिले के उच्च अधिकारी विभिन्न केंद्रों पर लेते रहे।

विज्ञापन

परीक्षा समाप्ति पर सड़कों पर लगा जाम : जिले में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के आगमन से हर चौक चौराहे व सेंटर के आसपास भीड़ इकट्ठा हुई। अभिभावकों ने भी सभ्यता का परिचय देते हुए प्रशासन के सभी निर्देश को मानते नजर आये। लोंगों की भीड़ होने के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ होने के कारण बस स्टैंड, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक एवं अन्य चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा। खासकर कर्पूरी चौक एवं कॉलेज चौक, जहां पर पैदल एवं वाहनों का जमावड़ा लगा रहा है। प्रशासन की मुस्तैदी के कारण लोगों को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात होने के कारण कहीं भी अफरा-तफरी का माहौल नहीं रहा। जिला पदाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी, सभी केंद्रों और आसपास के जगहों पर मॉनिटरिंग करते नजर आये।

 तीन छात्र हुए निष्कासित : शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर गहन तलाशी के दौरान दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिसमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय से एक छात्र, रासबिहारी उच्च विद्यालय से भी एक छात्र निष्कासित हुए। साथ ही शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय से भी एक छात्र निष्कासित हुए।


Spread the news