
विभिन्न राजनीतिक दलों की सहमति से सी ए ए, एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध सभी ज़िला मुख्यालय में होगा धरणा
प्रेस विज्ञप्ति :
फुलवारी शरीफ/पटना/बिहार : इमारत शरिया के कार्यवाहक सचिव मौलाना मोहम्मद शिबली कासमी ने अपने एक वक्तव्य में सूचना दी है कि बिहार की एन डी ए विरोधी राजनैतिक दलों की सहमति से 10 फरवरी 2020 को सभी ज़िला मुख्यालय में सी ए ए , एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध धरणा प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया था । लेकिन अब उस को इंटर परीक्षा के कारण स्थगित कर दिया गया है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षास्थल तक आवागमन में किसी प्राकार की असुविधा न हो।
