मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा का मस्जिद चौक लगातार ग्यारह दिनों से चल रहे आंदोलन के कारण मधेपुरा के शाहीनबाग के रूप में स्थापित हो रहा है। हर बढ़ते दिन के साथ धरना निरन्तर मजबूती को प्राप्त कर रहा है।
शनिवार को देर शाम आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे जेएनयू दिल्ली के छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी जयंत जिज्ञासु ने धरने पर बैठी बड़ी संख्या में औरतों के जज्बे को सलाम किया और सरकार को चेताया कि जब आधी आबादी सड़क पर आ गई है तो अब सरकार की खैर नहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात काफी गम्भीर है । आजादी के पहले से भी विषम दौर आ गया है।
देखें वीडियो :