मधेपुरा में दंगा कराने की कोशिश करने वाले अब तक आजाद क्यों – निशांत यादव

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

मधेपुरा/बिहार : NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा और आरएसएस शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है । संघ के कुछ कार्यकर्ता लोगों के बीच भ्रम और एक खास समुदाय के खिलाफ लोगों में जहर घोलने का काम कर रहा है । कल से ही उस वाक्या का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन ध्यान नही गया था। लेकिन जब बिहार डीजीपी के आदेश पर FIR  हुआ और गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है तो  जिला प्रशासन की उदासीनता दु:खद है ।

निशांत यादव ने काह कि अपराधी खुलेआम घूम रहा है फिर पुलिस उसे गिरफ्तार ना कर निश्चित तो पर दंगा भड़काने वाले के मनोबल को बढ़ा रही है। ऐसे में अगर उत्साहित असामाजिक तत्वों ने किसी भी प्रकार से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो इसका   जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होंगे ।

छात्र नेता निशांत यादव ने कहा कि मधेपुरा की इतिहास  समाजवादी, सामाजिक न्याय और सभी जाति और संप्रदाय के बीच आपसी भाईचारा स्थापित रखने वाली है, जिसे संघ के लोग दागदार करना चाहते है । लेकिन ऐसे असामाजिक तत्वों को मधेपुरा के लोग  कभी बर्दाश्त नही करेंगे  । अगर जिला प्रशासन ने विवादित बयान देने वाले नामजद शख्स को अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई नही की गई तो प्रशासन के संवेदनहीनता के  खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । मधेपुरा मंडल की धरती है, इसे किसी भी कीमत पर सामाजिक न्याय, समाजवाद और सामाजिक सदभाव का प्रतीक है और इसे दागदार करने नही दिया जाएगा ।


Spread the news
Sark International School