दरभंगा : चारो तरफ है सरस्वती पूजा की धूम, बसहा मिर्जापुर गाँव मे अलग तरीके से हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : एकलव्य सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में हायाघाट के बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन परिसर, राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।  इस पूजा में 2019 की दसवीं की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के 36 एवं माखनपुर ग्राम के 9 विद्यार्थियों को चांदी के 1-1 मेडल से प्रोत्साहित किया गया।

मेडल प्रदान करने वालो में मुख्य अतिथि पूर्व MLC एवम बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव डॉo विनोद चौधरी, हायाघाट विधायक अमरनाथ गमी, MRSM college के प्रधानाचार्य गुणानंद चौधरी, उदय शंकर चौधरी, मिर्ज़ापुर पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, शिक्षक राम सुरेश चौधरी , सूर्यनारायण चौधरी, मिथिलेश चौधरी, सुभाष चौधरी, रामबाबू चौधरी,पंकज झा, बिनीत चौधरी आदि प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम के अलावा “एकलव्य क्विज प्रतियोगिता” और “बाबा त्रिविक्रम दास सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 5,6,7,8 एवं 9 के कुल 183 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम,द्वितिय एवम तृतीय स्थान वालो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ग 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे गायन, नृत्य, कविता, एवं 2 लघु नाटक का प्रदर्शन किया गया।

जिसमे प्रथम द्वितिय एवम तृतीय स्थान वालो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन को संचालित करने में पूजा समिति का सहयोग समूर्ण ग्रामवासियो ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया और पूजा के  अंतर्गत प्रोत्साहन कार्यक्रम को सफल बनाया। पुजा समिति के सभी सदस्यों मुकेश, दिवेश, शिशिर, कुंदन, अविनाश,नंदन ,पंकज, कृष्णा, ओमप्रकाश, मुकेश, गौरव, सौरव, वैभव, सुधीर, बसंत, सुजीत, राजीव, राजेश, विकाश, सुनील, अनिल, श्याम, अजित, मिथुन, संजय, आदि सदस्यों ने इस पूजा के आयोजन में महत्वपूर्ण भुमका निभाई है।


Spread the news
Sark International School