मधेपुरा : वैदिक मंत्रों के साथ हुई मां शारदे की पूजा

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बसंत पंचमी के अवसर पर गुरूवार को विद्या की देवी माँ शारदे की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई। विभिन्न सरस्वती पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल और मां हंसवाहिनी की प्रतिमा स्थापित किया गया है। चहुदिशाओ में गूँज रहे भक्ति भजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

शहर में दुर्गा स्थान प्रांगण, आदर्श मध्य विद्यालय, गोपाल गौशाला, जयरामपुर, काशीपुर सहित अन्य जगहों पर विभिन्न क्लबों के द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल आकर्षण की छटा बिखेर रही है।

वहीं पकिलपार गाँव में सरस्वती प्रतिमा स्थापित को लेकर 101 कन्याओ ने कलश शोभा यात्रा निकाली। बताया गया कि समुदाय भवन प्रांगण से कलश शोभा यात्रा निकलकर गाँव का भ्रमण करते हुए बाबा जटाधारी स्थान होते हुए पुनः नियत स्थल पर पहुंचे।वैदिक मंत्रों के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

इस दौरान मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी, महावीर यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू, शिवनंदन यादव, दिलीप राय, जयकुमार यादव, वीरेन्द्र यादव, महेश्वरी यादव, गणेशी राय, बबलु कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।


Spread the news