मधेपुरा/बिहार : यूनाइटेड क्रिकेट क्लब पुरैनी के द्वारा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर राज्य टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल गणतंत्र दिवस के दिन जीतकर जहां पश्चिम बंगाल की टीम फाइनल मे जगह पक्की कर ली है वहीं दुसरा सेमीफाइन मुकाबला जीतकर बिहार की टीम फाइनल मे पहूंच चूकी है। दुसरे सेमीफाइनल के दिन जहां मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार की पूर्व कैबिनट मंत्री रेणु कुशवाहा एवं भाजपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय सिंह थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युभीके कालेज कड़ामा के प्राचार्य प्रो डा माधवेन्द्र झा मौजुद थे। मैच का शुभारम्भ राष्ट्रगान के बाद ने टाॅस उछालकर किया।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मधेपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनायी। मधेपुरा की ओर से अहसान 22, अमन 21 और जीशू ने 20 रनों का योगदान दिया। बिहार पटना की ओर से अनिमेश 3 और धीरज और शशि ने 2-2 विकेट झटके। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार पटना की टीम ने 19 ओवर में हीं 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। बल्लेबाज सूरज 41 और दीपक ने 32 रन बनाए। मधेपुरा की ओर से हर्श 3, अजहर और विनीत ने 1-1 विकेट लिये। मैन आफ द मैच का खिताब बिहार पटना के सूरज को प्राचार्य माधवेन्द्र झा ने प्रदान किया।
निर्णायक के रूप में मुन्ना ठाकुर एवं विनोद कांबली उद्घोषक के रूप में आर्यन रस्तोगी, राजू स्टार, राशिद लतीफ, स्कोरर के रूप में केपी प्रभाकर, बोर्ड स्कोरर के रूप में प्रियंकेश कुमार मौजूद थे।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सहनी, संयोजक आलोक राज,सचिव विलाश शर्मा, व्यवस्थापक सह सरपंच उमेश सहनी, कोषाध्यक्ष गौरव राय, आलोक कुशवाहा ,जुबेर आलम, अखिलेश मेहता, नारायण चौधरी, राजीव सहनी,विनोद सहनी,राजीव यादव, इत्यादि मौजूद थे।