मधेपुरा : घोड़ा रेस में कुमारखंड का घोड़ा बना विजयी

Sark International School
Spread the news

#मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, सुपौल, खगड़िया, पुर्णियाँ, भागलपुर सहित कई अन्य जिले के कुल 48 घुड़सवारों ने लिया भाग

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर के खेल मैदान में दुर्गापुर पंचायत के मुखिया प्रकाशचन्द्र यादव के सौजन्य से आयोजित घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में आठ-आठ घुड़सवार के ग्रुप का दौड़ कराया गया। जिसमें छह राउंड के दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छह घुड़सवार का फाइनल राउंड का दौड़ कराया गया। जिसमें कुमारखंड के सुभाष यादव ने प्रथम, भदौल के प्रमोद दास ने द्वितीय एवं मधेपुरा के धीरेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञापन

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार को नगद राशि के साथ कप प्रदान की गयी। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी घुड़सवारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।

निर्णायक सुशील यादव, संतोष यादव, रामानंद यादव, अखिलेश यादव, मंटू यादव, जवाहर यादव की देखरेख में आयोजित घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, सुपौल, खगड़िया, पुर्णियाँ, भागलपुर सहित कई अन्य जिले के कुल 48 घुड़सवारों ने भाग लिया।

शिक्षक अरुण देव पासवान के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान पाने वाले घुड़सवार को मुखिया प्रकाशचंद्र यादव,द्वितीय स्थान पाने वाले घुड़सवार को सरपंच चितरंजन ठाकुर एवं तृतीय स्थान पाने वाले घुड़सवार को पंसस प्रेमचंद्र मंडल ने नगद पुरस्कार के साथ कप प्रदान की। इसके अलावा उप मुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी इसके अलावा उप मुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी घुड़सवारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

विज्ञापन

प्रतियोगिता में उद्घोषक अवधेश आर्या एवं राजेश रोशन थे।मौके पर सपरदह पैक्स अध्यक्ष पिंटू यादव,जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद शहादत, विनोद सहनी, विक्की अग्रवाल, विद्यानंद यादव, प्रकाश साह, विनोद भगत, योगेंद्र शर्मा, नरेश यादव, संजय पासवान, मनोज यादव, ज्योति यादव, शैलेंद्र यादव, श्याम यादव, उप मुखिया बिहारी साह, वार्ड सदस्य सविता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे। 


Spread the news
Sark International School