सुपौल : मानव श्रृंखला को लेकर बीडीओ के नेतृत्व में निकाली गई बाइक रैली

फ़ोटो-बाइक रैली का नेतृत्व करती बीडीओ ममता कुमारी।
Spread the news

विज्ञापन

त्रिवेणीगंज प्रशांत कुमार कि रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की सफल तैयारी को लेकर शनिवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड परिसर से जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व बीडीओ ममता कुमारी ने किया।

रैली प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से नंदना पंचायत तक घूमकर वापस प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में करीब 50 से अधिक बाइक सवार सरकारी कर्मचारी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया की जल-जीवन-हरियाली को लेकर सरकार ने 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।

गौरतलब हो कि त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्रों में पड़नेवाली मुख्य सड़क पर पिपरा सीमा स्थित त्रिवेणीगंज प्रखंड के महेशुआ पंचायत के गम्हरपुर से लेकर अररिया जिला के जेबीसी नहर तक कुल 38 किलोमीटर,  खट्टर चौक से प्रतापगंज सीमा तक कुल 18 किलोमीटर और जदिया मुख्य बाज़ार स्थित हनुमान मंदिर से छातापुर सीमा तक कुल 8 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बननी है।

विज्ञापन

बाइक रैली में मनरेगा पीओ राजेश रौशन, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी, कृषि समन्वयक बिरेन्द्र कुमार, जावेद अख्तर, अरविंद तदमा, पप्पू कुमार सहित प्रखण्ड के सभी कर्मचारी शामिल थे।


Spread the news