मधेपुरा/बिहार : शनिवार को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विजेंद्र मेहता एवं एनसीसी लेफ्टिनेंट प्रो गौतम कुमार के संयुक्त तत्वाधान में निकाला गया।
मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन का रूप मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रांगण में देखने को मिलना चाहिए, ताकि पूरे भारतवर्ष में यह संदेश मिले कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का एक इकलौता संबंधन प्राप्त महाविद्यालय है, जहां महाविद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्राओं में फिट इंडिया मूवमेंट का नजारा देखने को मिलता है, जहां नियमित रूप से रूटीन बद्ध तरीके से, खासकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट को अपनाया गया है।
वहीं एनसीसी के लेफ्टिनेंट प्रो गौतम कुमार ने एनसीसी के छात्र-छात्राओं को खेल के बारे में विस्तार से बताया। प्रो मनोज भटनागर ने कहा कि आज मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं में फिट इंडिया मूवमेंट के नियमित कार्यक्रम को करने का हौसला राष्ट्र को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने का एक अनोखा मिसाल है।
मौके पर प्रो अभय कुमार, प्रो सदानंद यादव, प्रो ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो गजेंद्र नारायण यादव, बीएड विभाग से प्रो मुकेश कुमार, प्रो ब्रजेश कुमार, प्रो सौरभ कुमार, प्रो प्रेम कुमार, प्रो संजीव कुमार, विभास, तरुण, रंजीत, ब्रजेश कुमार, संजय, योगी, भारत समेत एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।