मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली को लेकर आज जिला मुख्यालय आर आर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा में मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और अपने पर्यावरण को संवारने का दृढ़ निश्चय लिया।
इस दौरान स्कूल के प्रबंध निदेशक ने बच्चों को प्रकृति के महत्व, जल संरक्षण और पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए जल जीवन हरियाली के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। वहीं बच्चे भी काफी उत्सुकता पूर्वक प्रकृति के महत्व को समझते नजर आए।
स्कूल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि पर्यावरण के बिना हमारा जीवन असंभव है। हमें अपने प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए तथा लगाए हुए पेड़ को संरक्षित करना और जल संचय करना महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास पर्यावरण में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। आज पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन को झेल रहा है। जहां पूरे विश्व में क्लाइमेट चेंज को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है, ऐसे में बिहार सरकार द्वारा यह प्रयास निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण सबक होगा। हम सबों को इस महत्वपूर्ण बिंदु पर एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी।
इस दौरान स्कूल के बच्चे, शिक्षक सहित अन्य कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर यह प्रण लिया कि हम जल जीवन हरियाली के प्रति हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे।
इस अवसर पर आशीष कुमार, कशीम उद्दीन, सर्वेश सिंह, मोहम्मद रईस, आलोक, मिस अनीशा, रुखसाना, मोहन प्रसाद, जेपी यादव, लंबू कुमार, मुकेश कुमार, राकेश रंजन, अवधेश कुमार, अविनाश कुमार, उपस्थित थे।