नालंदा : कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री नीरज कुमार ने कार्यकर्ता को दिया मंत्र  

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के नालन्दा विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलम में नालन्दा के महाबोधि महाविद्यालय में बुधवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री ने कार्यकर्ता को सम्बोधित करते कहा कि कार्यकर्ता ही पाटी का रीढ़ है। नालन्दा की जनता का आभारी हूँ जिन्होंने हमे लगातार छः वार मौका दिया ।

उन्होंने कार्यकर्तायों से अपील की कि वे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रहे किसानों आम जनता के लिए कल्याणकारी कामो को घर घर तक पहुँचाये। चाहे वह बिहार में सभी वर्गों के लिए जो साठ साल से ऊपर के वृद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना तक तहत चार सौ और जो 80 साल के ऊपर के वृद्ध है उन्हें 500 प्रति माह मिल रहा है चाहे वह आदमी गरीब हो या अमीर। वही उन्होंने सात निष्चय के तहत हो रहे काम की चर्चा की जिससे गाँव स्मार्ट बन रहा है गाँव मे शहर जैसी सुविधा ग्रामीण वासियो की मिल रही है।

विज्ञापन

 बिहार सरकार सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कामो का अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है। चाहे वह सात निष्चय कार्यक्रम के तहत काम हो या शराब बंदी बाल विवाह दहेज प्रथा जैसे काम। मुख्यमंत्री की द्वारा चलाई गए बालक बालिका साइकिल योजना बिहार में हीट रहा । एक साल में अठारह लाख से ज्यादा लोगो को साइकिल योजना का लाभ मिल रहा है। बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा पन्द्रह साल पहले जनता कराहती थी अब महिलाएं रात को भी निर्भय होकर मार्केटिंग करती है ये सरकार का सुसाशन का ही नतीजा है। बिहार में छात्राये साइकिल चलाकर स्कूल जा रही है, पहले शहर की कुछ छात्राये ही साइकिल से पढ़ने जाती थी।

विज्ञापन

 वही इस अवसर पर नालन्दा साँसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र हो या सड़क का सड़को का बिहार में जाल बिछा है। इस मौके पर राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद, जदयू के जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, शैलेन्द्र गराई, डॉ सुनील दत्त ,राजकुमार प्रसाद, आबू खैर, अरविंद पटेल, संजय कुशवाहा, सोनी लाल, बबलू कुमार, धीरज कुमार, पूर्व मुखिया रणधीर कुमार, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख संजय यादव, छात्र नेता धनंजय कुमार देव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School