मधेपुरा : ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत गमैल पंचायत के गोरपार गांव के पास स्टेट हाईवे संख्या 91 पर बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहाँ ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 20 वर्षीय अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उदाकिशुनगंज प्रखंड के पीपरा करौती पंचायत के वार्ड संख्या एक धताल टोल के कारी कामेत का पुत्र बताया गया है। वहीँ इसी गांव के 24 नंदन कुमार और नयानगर पंचायत के तिवारी बासा भित्ता टोल के 23 वर्षीय  मोहम्मद अकबर भी इस हादसा में गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

विज्ञापन

घटना के बाद जख्मियों को स्थानीय लोगों ने उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मियों को बेहतर ईलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है। जख्मियों में मोहम्मद अकबर की हालत काफी नाजूक बताई जा रही है। उसे भागलपुर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी के संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता है। यधपि चिकित्सक जख्मी की जान बचाने की भरसक कोशिश में लगे हुए है। घटना से आक्रोशित लोगों ने टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल और अस्पताल परिसर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच घटना की सूचना पाकर पीपरा करौती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल पौधार और पवन कुमार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया। दूसरी तरफ हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

विज्ञापन

बताया जाता है कि हादसे के शिकार तीनों युवक आपस में मित्र थे। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सर्कस देखने बिहारीगंज गए हुए थे। देर शाम हो जाने की वजह से तीनों युवक सीमावर्ती पूर्णिया जिले की बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के गांव में रिस्तेदार के घर चले गए। बुधवार की अहले सुबह तीनों युवक बाईक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। और इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घटना की वजह घना कोहरा होना बताया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोग हादसे के लिए ट्रक चालक को कसूरवार ठहरा रहे थे। बहरहाल पुलिस युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पुलिस ने  बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


Spread the news
Sark International School