मधेपुरा : सेवानिवृत्ति पर डा एचएलएस जौहरी को दी गई भावभीनी विदाई

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के नार्थ कैम्पस स्थित स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में राजनीति विज्ञान के निवर्तमान विभागाध्यक्ष सह सोशल साइंस के डीन डा एचएलएस जौहरी का विदाई समारोह राजनीति विज्ञान के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस विदाई समारोह में सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार का विजय उदयीमान भारत यानि राजिंग इंडिया था।

 विदाई समारोह के मौके पर डा एचएलएस जौहरी ने कहा कि किसी भी सरकारी नौकरी में योगदान एवं विदाई एक अहम पार्ट है। जिससे सभी कर्मी को गुजरना पड़ता है, विदाई एक भावुक पल है, जिससे कई यादें जुड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्मों के प्रति समर्पित रहना चाहिए। छात्र-छात्राओं को हमेशा स्वाध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शिक्षक को हमेशा पढ़ाने, नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, तब ही विश्वविद्यालय तथा विभाग का नाम दुनिया भर में अधिक से अधिक रौशन होगा। रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय ने कहा कि डा एचएलएस जौहरी एक कर्तब्य निष्ट शिक्षक रहे हैं। विभाग एवं विश्वविद्यालय को उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, वे हमेशा पठन पाठन का माहौल स्थापित किये।

विज्ञापन

विदाई समारोह सह सेमिनार में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, अतिथि शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ़, शोधर्ती, सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। सबों ने एक स्वर में कहा कि डा एचएलएस जौहरी सभी को साथ लेकर चलते थे, कोई भी काम को समय पर करने की बात कहते थे।

विज्ञापन

मालूम हो कि डा एचएलएस जौहरी ने पांच नवंबर 1982 को टीपी कॉलेज में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रूप में योगदान किये थे। उसके बाद टीपी कॉलेज में इन्होंने इग्नू कोडिनेटर, राजनीति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष भी रहे। 11 दिसबंर 2014 को इन्हें टीपी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया। दो जनवरी 2018 को विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान का डीन नियुक्त किया गया। मौके पर डा अर्जुन यादव, डा शिवबालक प्रसाद, डा सुशांत मिश्रा, महेश कुमार पिंटू, प्रो कल्पना मिश्रा, यतेंद्र कुमार मुन्ना, दयानंद,पौद्दार, ई चंद्रहास कुमार, निखिल आनंद, अजित झा, जयदीप, मोनू, निशा कुमारी, नेहा रानी, नेहा सिंह, सोनू, ज्योतिष, अखिलेश, किरण देवी, बेबी, प्रदीप सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School