उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा के नवदुर्गा क्रिकेट क्लब के बैनर तले दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कमिटी के अध्यक्ष गौरी शंकर प्रसाद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टाॅस की प्रक्रिया पुरी की, तत्पश्चात सोनबरसा सहरसा की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाया, जिसमें माइकल थापा ने सर्वाधिक 47 रन, सौरभ कुमार ने 26 एवं निरंजन ने 13 रनों का अहम योगदान दिया। फलका की ओर से मुकेश भारती एवं भोला भंडारी ने 3-3 विकेट लिये।
जबाब में खेलते हुए फलका की टीम ने भोला भंडारी के 55 एवं मुकेश भारती 30 एवं कप्तान प्रिंस कुमार 16 रनो की बेहतरीन पारी के दम पर खेल के 18.1वें ओवर में 6 विकेट खोकर शानदार तरीके से जीत दर्ज कर ली। सोनबरसा टीम की ओर से श्याम व विकास एवं राठौड़ ने 2-2 विकेट लिये।
फाइनल मुकाबले के मैच में फलका के भोला भंडारी को मैन ऑफ द मैच एवं बैल मुकेश कुमार भारती को मैन ऑफ द सीरिज चुने गए। उपविजेता टीम कमिटी के अध्यक्ष गौरी शंकर प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरशद अंसारी, जौतेली पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने संयुक्त रुप से कप प्रदान किया। जबकि विजेता फलका टीम को मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कप प्रदान किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण इलाके में छिपी प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। मनुष्य के जीवन में हार और जीत दोनों पहलू जुड़ा हुआ है। दो टीम में एक जीतते हैं और एक हारते हैं। परन्तु हारना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। यह आगे बढ़ने की सफलता का श्रेय देता है। इस दौरान उन्होंने संबंधित करते हुए कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा सामाजिक कुरीति है। इसे दूर करने के लिए पहले समाज को ही आगे आने की जरूरत है। 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृखला में आने का आह्वान किया।
वही निर्णायक की भूमिका मुकेश कुमार सिंह एवं बंटी सिंह ने निभाया। जबकि उद्घोषक राजीव ठाकुर,वीरू कुमार कुशवाहा,संजय सिंह एवं संजय मंडल कर रहे थे। स्कोरर की भूमिका संजय सिंह,रोशन कुमार ने निभाई।
मौके पर उपेंद्र मेहता, मुखिया मनोज भारती, अरशद अंसारी, सुरेंद्र मेहता, महेश्वरी पौदार, अशोक मेहता, दिनेश दिनक, किस्मत अंसारी सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।