मधेपुरा : डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार में डीलर द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ मंगलवार को राशन कार्डधारियों ने आवाज उठाई और कम राशन लेने से इंकार कर पदाधिकारी को सूचना दिया।

बताया गया कि डीलर शिवकुमार यादव विगत दो माह से राशन वितरण नहीं किये। सोमवार से नवम्बर और दिसंबर माह का अनाज वितरण करना था। जिसमें डीलर के द्वारा लाभार्थियो को सिर्फ एक माह का राशन देने और कार्ड पर दोनों माह का लिखा जा रहा था। लाभार्थियो ने जब विरोध किया तो डीलर ने दोनों माह का राशन देने से इंकार कर दिया। डीलर शिवकुमार यादव का कहना था कि दो माह का राशन है लेकिन एक ही माह का देंगे। जिससे लाभार्थी आक्रशित होकर वरीय पदाधिकारी के समक्ष जाने की बात भी कह रहे थे। सूचना पर पहुंचे एमओ रंजन कुमार के निर्देश पर लाभार्थियो को दोनों माह का राशन देने के लिए डीलर तैयार हुए। एमओ ने कहा कि नियमानुसार राशन किरासन का वितरण नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखेंगे।

विज्ञापन

बता दें कि इससे पहले भी डीलर शिवकुमार यादव पर मनमानी के कारण विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। इस दौरान राशन कार्डधारी लक्ष्मी देवी, रतन देवी, गीता देवी, कंचन देवी, तारा देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, अमेरिका देवी, सुलेखा देवी, गणेश स्वर्णकार, राजेश यादव, कृतनारायण यादव सहित दर्जनों लोगों ने एमओ से डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।


Spread the news