मधेपुरा : मुख्यमंत्री ने जीविका की गतिविधियों का किया अवलोकन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री गौरीपुर सिंहेश्वर पहुंचें। गौरीपुर में सरकारी कार्यक्रमों के साथ मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया।

इस यात्रा में मुख्य रूप से सेल्फी पोइंट काफी सराहनीय रहा। जीविका द्वारा लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर मुख्यमंत्री ने जीविका के दीदियों संग सेल्फी जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में लिए और हक्षतार किये। इसी दौरान उन्होंनेे सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी लाभार्थियों से बात की एवं उनके जीवन में आये बदलावों को जाना। मुख्यमंत्री ने योजना से जुड़ी लाभार्थियों को एक करोड़ तीस लाख का चेक प्रदान किया. वहीं मीरा देवी, आशा देवी को मुख्यमंत्री ने आजीविका किट भी दिया।

827 समूहों के बीच 17 करोड़ की राशि भी किया वितरित : मुख्यमंत्री ने वित्तीय समावेशन की गतिविधि के तहत 827 समूहों के बीच 17 करोड़ तीन लाख का चेक  भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर ग्रमीण बैंक द्वारा जीविका दीदियों को दिया गया। जीविका दीदियों द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने इसकी काफी तारीफ की। इसके अलावे मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन, कृषि, गैर कृषि गतिविधियों का भी अवलोकन किया और उसकी तारीफ की। मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं पोषण गतिविधि आदि चित्र कला, मधुबनी पेंटिंग, कोशी मुख्यमंत्री मलवरी योजना के कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया और वो इन कार्यों से काफी प्रसन्न दिखे

मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनोज पोद्दार, संचार प्रबंधक विवेक कुमार, निशांत आनंद , मनीष कुमार मुन्ना, सुबीत कुमार, दीपक कुमार समेत अनेक जिला एवं प्रखंड के जीविका पदाधिकारी एवं जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दिदियांं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School