मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के कार्यक्रम स्थल गौरीपुर पंचायत स्थित कचरा प्रबंधन के लिए निर्मित एरोबिक कंपोस्ट प्लांट कनेक्शन किया गया एवं उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई।
बालू के द्वारा बनाई गई कलाकृति रहा आकर्षण का केंद्र : जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा गौरीपुर पंचायत में होटल बिहार सिंहेश्वर के निकट स्थित तालाब का एवं पौधारोपण का अवलोकन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। मौके पर मुख्य सचिव बिहार एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा पौधारोपण किया गया. वही तालाब के निकट जल जीवन हरियाली की थीम पर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आकृति बालू के द्वारा कलाकार मधुरेंद्र द्वारा बनाई गई कलाकृति आकर्षण का केंद्र रहा।
जल की संभावनाओं की तलाश करने के लिए कार्रवाई के लिए निर्देश : इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा तालाब के निकट स्थित नदी में जल की संभावनाओं की तलाश करते हुए उस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिया गया। उसके बाद विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी में लगे स्टाल का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के अंतर्गत ऑर्गेनिक कृषि के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा कृषको को सबौर विश्वविद्यालय भागलपुर में प्रशिक्षण देने के लिए सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त जीविका द्वारा मधुबनी कलाकृति का अवलोकन करते हुए उनकी मधुबनी में प्रशिक्षण कराने के लिए भी सुझाव दिया गया।
सात लाभुकों को मिला 24 लाख रुपये का चेक : मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत चयनित पांच लाभुकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वाहन की चाभी हस्तगत कराते हुए वाहन दिया गया। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के सात लाभुकों को कुल 24 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के द्वारा ड्रिप सिंचाई यंत्र, मछली पालन एवं पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दो हजार से अधिक वृक्षों का अवलोकन किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई हरियाली वृक्ष भी आकर्षण का केंद्र रहा।
इन लोगों की रही उपस्थिति : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री डा रमेश ऋषिदेव, विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डा गोपाल कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मधेपुरा प्रभारी सचिव राहुल सिंह, कोशी प्रमंडल सहरसा के आयुक्त के सेंथिल कुमार, डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एडीएम पीजीआरओ शिव कुमार शैव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोपाल कुमार, उदाकिशुनगंज डीसीएलआर ललित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सिविल सर्जन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, सदर एसडीएम वृंदा लाल, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन, सदर एसडीपीओ वसी अहमद, उदा किशनगंज एसडीपीओ सीपी यादव, डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एडीएम उपेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता आरडब्लयूडी ई शैलेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रमुख चंद्रकला देवी, मुखिया मोहिनी देवी समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।