दरभंगा : जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)  

दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबू राम के द्वारा दरभंगा कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में एक बंदी करण झा के पास से एक मेमोरी कार्ड एवं एक अन्य वन्दी गौतम उर्फ़ जोंटी के पास से 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जेल अधीक्षक संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि आज तड़के जिला प्रशासन एबं कारा प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से जेल के सभी सेल एवं वार्डों का बारीकी से जाँच किया गया। जाँच में दो बंदियों के पास से अवांछित सामग्री बरामद हुई। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त अवधि में ड्यूटी पर तैनात दफा इंचार्ज शम्भु देव तथा दो वार्ड इंचार्ज श्री राम एवं विजेंद्र से कर्तव्य निर्वाहन में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर उक्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

औचक निरीक्षण में सदर एसडीओ राकेश गुप्ता, एसडीपीओ अनोज कुमार, जेल अधीक्षक सहित जेल के अन्य गार्ड सम्मिलित थे।


Spread the news
Sark International School