पटना/बिहार : रोटरी पटना ग्रेटर एवं साई हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बोरिंग कैनाल रोड स्थित साई हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर में किया गया। इस शिविर में बिहार के कोने-कोने से आए सैकड़ों मरीजों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। शिविर में आए मरीजों का आधुनिक तकनीक से इलाज कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गयी। विदेशों से मंगाई गई फिजियोथेरेपी की बीमेप मशीनों द्वारा हड्डी और नस संबंधित बीमारियों का चिकित्सकों ने जांच कर उसका उपचार किया।
इस शिविर में संस्था द्वारा गरीब मरीजों को मुफ्त कम्बल व दवाइयां भी वितरित की गई। मौके पर उपस्थित साई हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर के मुख्य चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज के शिविर में लकवा, घुटना दर्द, कमर दर्द, दिल के दर्द, हड्डी, नस, व ठंड से बढ़ती हुई कई बीमारियों का इलाज किया गया। साथ हीं खून जांच, बीएमडी टेस्ट जैसे अन्य बीमारियों का जांच किया गया। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी में मैट्रिक्स और रोबोट ट्रीटमेंट के द्वारा तुरंत में लोगों की बिमारिओं को डिटेक्ट करके ठीक कर दिया जाता है।
इस शिविर में मुख्य अतिथि जदयू नेता छोटू सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ. बसंत पंचम, डॉ. रंजीत, डॉ. आशुतोष, डॉ. रोहन, डॉ.जावेद, विनय पाठक, अंकिता सिंह व प्रभात रंजन उपस्थित थे।