पटना : तानसेन महफिल सीजन-8 में छाया नन्हें कलाकारों का जलवा

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के बैनर तले रविवार को पाटलिपुत्रा शाखा में तानसेन महफिल सीजन-8 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। सिंगिंग, डांसिंग और म्यूजिक में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देख अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।

स्टेज पर नन्हें-मुन्हें बच्चों की बेहतरीन परफॉरमेंस ने सबका मन मोह लिया। तमन्ना, सानिया मिश्रा, ऐश्वर्या, सानिया सिंह, अपराजिता अखौरी, सुहासिनी दास, साधना, पावनी आनंद, शिवानी, राधिका राज, श्रीसंत, कात्यानी, विदिशा और भूमि ने अपने प्रस्तुति से कार्यक्रम में सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

विज्ञापन

इस अवसर पर उपस्थित तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक के सीईओ श्री आशुतोष कुमार ने कहा कि तानसेन से प्रशिक्षित बच्चे काफी लंबी छलांग लगा रहे हैं। हमारे संस्थान से तीन बच्चे सा रे गा मा पा में भी सेलेक्ट हुए हैं जिसमें शिवानी, प्रिया एवं शौर्य शामिल हैं। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे अपने-अपने स्कूलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ हीं यहां के बच्चे स्टार भारत सहित अन्य चैनलों में बाल कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।

विज्ञापन

कार्यक्रम में आए अभिभावक भी अपने बच्चों से काफी संतुष्ट दिखें। उनका कहना था कि तानसेन ने बिहारी टैलेंट को एक नया मुकाम दिया है। इसके लिए समस्त बिहारवासी तानसेन का आभारी है। बच्चों को नई मुकाम पर पहुंचाने में तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं।


Spread the news
Sark International School